शिमला: प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. प्रवीण शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चोर बताने वाले राहुल गांधी आग से खेल रहे हैं.
मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज राहुल गांधी का माफीनामा और सर्वोच्च अदालत की आपराधिक अवमानना संबंधी भाजपा की याचिका को बंद करने की फरियाद खारिज करते हुए सही किया है. अब राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की आपराधिक अवमानना का औपचारिक नोटिस जारी किया गया है जिस पर सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.
प्रवीण शर्मा ने कहा कि अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में राहुल गांधी बड़े-बड़े झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं. वे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लंबे समय से राफेल मुद्दे पर झूठा अभियान चला रहे हैं, लेकिन जब जनता पर इसका कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने अपने झूठ को सच साबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के नाम का सहारा लेने की आपराधिक साजिश की.
वे इतने निचले स्तर पर उतर आए कि सार्वजनिक रूप से कहने लगे कि 'सुप्रीम कोर्ट ने माना कि चौकीदार चोर है'. जबकि सुप्रीम कोर्ट में कभी भी ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की थी. भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दायर की गई अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा.