सुंदरनगर: सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब (Mandi Poisonous Liquor case) से 7 लोगों की मौत के बाद इस मामले में बनाई गई एसआईटी (SIT on mandi poisonous liquor case) को एक और सफलता मिली है. एसआईटी ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी किया जा चुका है. वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP mandi on Poisonous Liquor case) ने बताया कि एसआईटी ने रविवार को मामले में कार्रवाई करते हुए हमीरपुर के प्रवीण, अलीगढ़ के पुष्पेंद्र व सन्नी, दिल्ली के सागर सैनी व जम्मू के साबा से एके त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पूरे रैकेट में अन्य और लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके लिए जगह-जगह छापेमारी (Illegal liquor factory case in Hamirpur) की जा रही है.