हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

पांवटा साहिब में नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Paonta Sahib Police news

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने गुप्त सूचना और नाकाबंदी के दौरान दो आरोपी को नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से 2027 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं.

paonta sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 22, 2020, 6:11 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, क्योंकि पुलिस कर्मियों द्वारा गुप्त सूचना और नाकाबंदी के दौरान दो नशा तस्करों को नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हरियाणा से पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था, इसी बीच उसकी तलाशी ली गई तो 1800 कैप्सूल बरामद किए गए. इसके बाद मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान नासिक मिश्रवाला निवासी के रुप में हुई है.

वीडियो.

वहीं, दूसरे मामले में माजरा थाना के प्रभारी सेवा सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिश्रवाला चौक पर एक आरोपी को 100 एमजी की 57 कैप्सूल ट्रामाडोल और 70 एलपराजोलम की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मंगलवार सुबह और शाम को नशीले कैप्सूलों के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से 2027 कैप्सूल बरामद किए गए हैं. वहीं, एक आरोपी को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिंमाड पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:समलूही गांव में रोपे गए 5 हजार पौधे, पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details