नूरपूर/कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग आम लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में आज नूरपुर में उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नूरपुर डॉक्टर अशोक चंद्र व डॉक्टर सन्नी जरियाल ने भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम एल्बम 30 की किट एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर को दी.
नूरपुर में आयुर्वेदिक विभाग ने SDM को सौंपी आर्सेनिकम एल्बम-30 किट, बढ़ाएगी इम्यून सिस्टम
आयुर्वेद विभाग आम लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. शनिवार को आयुर्वेदिक विभाग ने भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम एल्बम 30 की किट एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर को दी.
रोग प्रतिरोधक औषधि एसडीएम को दी गई
एसएमओ नूरपुर अशोक चन्द्र ने कहा कि पहले चरण में यह औषधि केवल शहरी निकायों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और परिवार को बांटने का फैसला लिया गया. औषधि से आम लोगों को इस अति संवेदनशील कोरोना महामारी के दौरान शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह दवाई कोरोना का इलाज नहीं है. कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों को सावधानियां रखनी जरूरी है. ये दवाई सिर्फ लोगों का इम्यून सिस्टम बढ़ाएगी.
Last Updated : Jun 6, 2020, 8:26 PM IST