शिमला: राजधानी शिमला में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. शिकायत के अनुसार आरोपी शादी का झांसा देकर कई महीनों से महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था.
दरअसल, राजधानी शिमला के महिला थाने में कांगड़ा की एक विधवा महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता शिमला में किराए के मकान में रहती है. शिकायत के अनुसार आरोपी दुकानदार मीना राम पिछले कई महीनों से शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी अब शादी से इनकार कर रहा है.