हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

क्वारंटाइन सेंटर से नेपाली मूल का नाबालिग फरार, पुलिस ने दौलतपुर के जंगल से पकड़ा - कोरोना वायरस

चिंतपूर्णी के नजदीक भरवाई में बने क्वारंटाइन सेंटर से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया युवक नेपाल मूल का बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 15 से 16 साल है. बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता नहीं है.

quarantine center in una
ऊना में संगरोध केंद्र

By

Published : Jun 11, 2020, 8:03 PM IST

ऊना: कोरोना वायरस संकट के कारण हिमाचल में अभी भी बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है, लेकिन कोरोना काल में भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

वहीं, चिंतपूर्णी के नजदीक भरवाई में बने क्वारंटाइन सेंटर से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया. युवक नेपाल मूल का बताया जारहा है, जिसकी उम्र लगभग 15 से 16 साल है. बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता नहीं है.

युवक को अंबसे चिंतपूर्णी भरवाई क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था जहांपर इसकी दोबार कोरोना सैंपलिंग हुई और दोनों बार युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गौरतलब हैं कि चिंतपूर्णी क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी रखा जा रहा हैं, सेंपलिंग होने केबाद उन्हें समय पूरा होने के बाद घर भेज दिया जा रहा है,

युवक सेंटर में अकेला था. मौका पाकर वे वहां से फरार हो गया. स्थानीय पुलिस की ओर से युवक को करीब दो से तीन घंटे में ढूंढ लिया गया. थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि युवक नेपाली लड़का है, जो कि नाबालिग है. उन्होंने कहा कि युवक को सुजानपुर के चाइल्ड होम में भेजना था. लेकिन उसे चिंतपूर्णी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. युवक वहां अकेला रह गया था और वहां से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन पुलिस ने युवक को ढूंढने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें:बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details