शिमला:स्पीति में अब लोगों को रोजगार को लिए बाहर नहीं जाना (Tourism in lahaul spiti) पड़ रहा है. यहां पर पिछले कुछ सालों में पर्यटन को काफी बढ़वा मिला है. यह दावाहिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा और जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने किया है. उन्होंने कहा कि स्पीति के लोग सर्दियों में हर साल धार्मिक यात्राओं पर जाते थे, लेकिन पिछले तीन सालों में इस आंकड़े में काफी कमी आई है. क्योंकि अब लोग स्पीति में ही रहकर रोजगार पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब अटल टनल के बनने से संभव हुआ है और अब स्पीति में लोगों को सर्दियों में भी रोजगार मिल रहा है. यहां जीवन आसान हो गया है.
रामलाल मारकंडा ने दावा किया कि स्पीति घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि स्पीति में लोगों को होम स्टे से अच्छा रोजगार मिल रहा है. 490 के करीब होम स्टे का पंजीकरण इस बार स्पीति में हुआ है. इससे पता चलता है कि जिला में लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है. रामलाल मारकंडा ने कहा कि आल इंडिया नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप (Ice hockey championship spiti) का आज समापन हुआ है. इस कार्यक्रम में देशभर की 6 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें हिमाचल की टीम भी शामिल थी.