हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

कारगिल विजय दिवस: मंत्री राजीव सैजल ने रणबांकुरों को किया नमन, पूर्व सैनिकों से की बातचीत - शहीदों का भावभीनी श्रद्धाजंलि

कारगिल दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर देशभर में वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली में कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मंत्री ने पूर्व सैनिकों से बातचीत भी की.

मंत्री राजीव सैजल
दीपक प्रज्वलित करते मंत्री राजीव सैजल.

By

Published : Jul 26, 2020, 10:13 PM IST

सोलन: जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें सुरक्षित रखने के लिए देशवासी हमेशा भारतीय सेना के ऋणी रहेंगे.

डॉ. सैजल ने कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर शहीदों का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मंत्री ने पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत भी की. डॉ. सैजल ने कहा कि देश पर आए संकट का हमारे रणबांकुरों ने हमेशा अपने प्राणों की आहुति देकर सामना किया है. उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों का ये कर्तव्य है कि वे न केवल अपने वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखें, बल्कि बाकि पीढ़ियों को भी भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा से अवगत करवाएं. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को न सिर्फ सेना में सेवारत रहकर, बल्कि अन्य कार्यों के माध्यम से भी वीरों की कर्तव्य निष्ठा को याद रखना होगा.

पौधारोपण करते मंत्री राजीव सैजल.

इस अवसर पर मंत्री ने परवाणु के सेक्टर-6 में बहेड़ा का पौधा रोपा और जन सम्स्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि सेक्टर-6 में आंवला, बहेड़ा, दाड़ू, नीम, शीशम, हरड़, पीपल के 200 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे. डॉ. सैजल ने कहा कि सेक्टर-6 में जल निकासी व्यवस्था को सुधारा जाएगा, ताकि लोगों की समस्या का जल्द निपटारा हो सके. उन्होंने क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: भोरंज के जोल में वीरों की शहादत को किया गया नमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details