मंडी: हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों पर कार्यों के लिए लगाई गई एम फार्म की शर्त से ठेकेदार नाराज हैं. इसी के चलते मंडी जिला के सरकारी ठेकेदारों ने शुक्रवार को मंडी शहर में सरकार के खिलाफ एक रोष रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी (Mandi contractor union protest) भी की. इसके बाद ठेकेदारों ने जिला उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भेजा. मांग पत्र में सरकारी ठेकेदारों ने उनके बिलों के शीघ्र भुगतान और हो चुके कार्यों में मांगे जा रहे एम फार्म की शर्तों को हटाने की मांग उठाई.
इसके साथ ही ठेकेदार संघ ने सरकार को चेतावनी दी की अगर 8-10 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे मंडी जिला में जारी सभी प्रकार के विकास कार्यों को बंद कर देंगे. ठेकेदार संघ का कहना है कि लगभग एक वर्ष से कोई भी बिल उन्हें नहीं मिला है. जिससे काम करना मुश्किल हो गया है. ठेकेदार संघ मंडी के प्रधान सुरेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें काम करना तो क्या, अब अपना घर तक चलाना में मुश्किल हो रही है.