कुल्लू: ओ बांकी चंद्रा याद रखी गल्लां मेरी ओ गीत में नाटी किंग ठाकुर दास राठी के साथ बांकी चंद्रा का किरदार निभाने वाली शांघड़ की रजनी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.
हुरला के पास बुधवार सुबह को हुए सड़क हादसे में घायल शांघड़ की रजनी (21) पुत्री शेर सिंह की मौत हो गई है. घायल रजनी को डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया था, लेकिन पीजीआई ले जाते उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. बांकी चंद्रा के नाम से जानी जाने वाली रजनी गड़सा में जेबीटी कर रही थीं. उन्होंने ठाकुर दास राठी के गीत.. हवा लागी चंडीगढ़ा री में बतौर कोआर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद ओ बांकी चंद्रा गीत में ठाकुर दास राठी के साथ नायिका का रोल निभाया.