हमीरपुर: वर्ष 2019 में क्षयरोग उन्मूलन के लिए जिला हमीरपुर को देशभर में दूसरा, जबकि हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान मिला है. जिला के अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने इसके लिए हमीरपुर क्षयरोग निवारण समिति एवं टीबी फोरम के सदस्यों को बधाई दी है.
एडीएम जितेंद्र सांजटा ने कहा कि हमीरपुर जिला में क्षयरोग निवारण के लिए स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के समन्वित प्रयासों से प्रभावी कदम उठाए गए हैं. वर्ष 2019 के लिए हमीरपुर जिला को क्षयरोग उन्मूलन में देशभर में दूसरा जबकि हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने एवं समुदाय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से टीबी चैंपियन फील्ड में उतारे जाएंगे. इनमें वे लोग शामिल होंगे जो निश्चित अवधि में क्षयरोग का नियमित उपचार लेकर इस बिमारी को मात दे चुके हैं. प्रत्येक चिकित्सा खंड से दो चैंपियन चुने जाएंगे और अभी तक जिला में 8 ऐसे चैंपियन की पहचान कर ली गई है.