हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन में नशे का अवैध कारोबार, शिमला में चरस के साथ मां-बेटा गिरफ्तार - शिमला चरस न्यूज

शिमला जिले में पुलिस ने चार लोगों को चिट्टा और चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस की  मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. बालुगंज थाना व छोटा शिमला थाना के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वही आगामी कार्रवाई के चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

charas in shimla
चरस के साथ मां बेटा गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 7:53 PM IST

शिमलाः लॉकडाउन के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी करने से तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. जिला शिमला में अब तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं. शनिवार को पुलिस ने जिला में दो जगह पर मां-बेटे सहित 4 लोगों को चिट्टा व चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

पहला मामला जिला के विकासनगर में सामने आया है. जहां बीती रात पुलिस ने जब एक कार को जब निरीक्षण के लिए रोका तो अंदर बैठा युवक और उसकी मां दोनों घबरा गए. पुलिस ने शक के अधार पर गाड़ी की तलाशी ली. तो डैशबोर्ड से 3.24 ग्राम हेरोइन यानी चिट्टा बरामद हुआ.

वहीं, आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय प्रणव वर्मा और उसकी मां 48 वर्षीय शैला वर्मा निवासी जुब्बड़हट्टी के तौर पर हुई है. उधर दूसरे मामले में पुलिस ने टुटीकंडी में एक गाड़ी में सवार दो युवकों से 26 ग्राम चरस बरामद की. दोनों आरोपियों की पहचान ओल्ड बस स्टैंड निवासी गौरव ठाकुर और कृष्णा नगर निवासी अंकुश चंदन के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर दिया है. साथ ही पुलिस की चारों से पूछताछ जारी है.

पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने यह नशीले पदार्थ कहा से लाए थे और इसकी सप्लाई किस जगह पर करनी थी. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में पुलिस ने चार लोगों को चिट्टा और चरस के साथ पकड़ा है. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. बालुगंज थाना व छोटा शिमला थाना के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई के चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details