सुंदरनगर: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश के जंगल आग की भेंट चढ़ना हुए हो गए हैं, जिससे लाखों की वन संपदा जलने के साथ-साथ जीव-जंतु भी जिंदा जल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला मंडी के सुंदरनगर में देखने को मिला, जहां सुकेत वन मंडल के अधीन चांबी पंचायत के अंतर्गत कुठाही जंगल में भयंकर आग लगने से लाखों रुपए की वन संपदा के साथ कई जीव जंतु जिंदा जल गए.
जंगल में आग की सूचना मिलने पर चांबी के आदर्श युवक मंडल की पूरी टीम आग बुझाने के लिए जंगल पहुंच गई और 4 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गौरतलब है कि हर साल गर्मियों का सीजन शुरू होते ही प्रदेश के जंगल आग की भेंट चढ़ जाते हैं. इससे लाखों की वन संपदा जलने के साथ-साथ जीव-जंतु भी जिंदा जल जाते हैं. इसे लेकर वन विभाग और प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे भी करती है, लेकिन धरातल पर सब कुछ फिसड्डी ही साबित हो रहा है.