ठियोग: उपमंडल ठियोग के महारी पंचायत में एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ मंगलवार रात में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. एक युवक पर नशे में धुत्त होकर महिला के घर में घुसकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात युवक महिला के घर आया और उन्हें दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा. महिला के दरवाजा न खोलने पर वह दरवाजा तोड़ने लगा और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद महिला ने डर कर दरवाजा खोल दिया. युवक घर के अंदर शराब पीने लगा और गाली गलोच करने लगा. युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा और लड़की को उसके साथ भागने के लिए विवश करने लगा.
युवक की हरकतों से घबराई लड़की ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जिन्होंने गुड़िया हेल्पलाइन पर बात की और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस स्टेशन छैला की टीम रात करीब 1 बजे पीड़ित के घर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया.