हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर बोले PCC चीफ, बागवानों को आर्थिक मदद दे सरकार

बारिश और ओलावृष्टि से किसान और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर अब प्रदेश कांग्रेस ने सरकार से नुकसान का जायजा लेकर जल्द किसान बागवानों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Apr 22, 2019, 10:39 PM IST

शिमला: प्रदेश में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसान बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से सेब की फसलें तबाह हुई हैं. वहीं, अब प्रदेश कांग्रेस ने सरकार से नुकसान का जायजा लेकर जल्द किसान बागवानों को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसान बागवानों की फसलें तबाह हो गई हैं. निचले इलाके में गेहूं और ऊपरी इलाको में सेब की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऊपरी शिमला में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जल्द जायजा लिया जाए और बागवानों को आर्थिक मदद दी जाए.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में आय का मुख्य साधन बागवानी और खेतीबाड़ी है. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में अभी सेब के पेड़ों पर फूल खिल रहे हैं, लेकिन अब यहां ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने राजस्व विभाग से बागवानों को जल्द आर्थिक मदद देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details