हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

रेणुकाजी में एक दशक से लटका है नए बस स्टैंड निर्माण का मुद्दा, हर चुनाव में नेता देते हैं बनाने का आश्वासन - पशुपालन विभाग

जिला सिरमौर का ददाहू बस स्टैंड केवल घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गया है. अभी तक बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन तक नहीं मिली है. इसके कारण मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.

dadahu bus stand

By

Published : Apr 25, 2019, 6:10 PM IST

नाहन: रेणुकाजी के ददाहू बस स्टैंड के हाल दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. अब जब रेणुकाजी पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है तो यहां बस स्टैंड की समस्या भी बड़ी होती जा रही है.

स्पष्ट शब्दों में कहें तो श्री रेणुकाजी पर्यटन स्थल का नाम बड़ा है, लेकिन यहां के ददाहू बस स्टैंड के दर्शन छोटे हैं. हर चुनाव में यहां नए बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा उठता है, लेकिन ये केवल नेताओं के आश्वासनों और घोषणाओं तक ही सीमित रहा है.

ददाहू बस स्टैंड पर लोग

दरअसल जिस वक्त यहां ददाहू में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था, उस दौरान यहां इतनी समस्या नहीं थी, लेकिन अब यहां रोजाना हजारों पर्यटकों के साथ भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. हालात ये हैं कि ददाहू बस स्टैंड पर बस मुश्किल से 4-5 बजे ही खड़ी होती है. जब इन बसों को भी मुख्य सड़क से मोड़कर बस स्टैंड परिसर में लगाया जाता है, तो अकसर जाम की समस्या पैदा होती है. यही हालत बसों के बाहर निकलने पर होती है. अब रोजाना यहां करीब 50 बसों का आना-जाना लगा रहता है.

ददाहू बस स्टैंड

लोगों का कहना है कि यहां नए बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा करीब एक दशक से लटका हुआ है. ना अब तक जमीन मिली और ना ही इसका विस्तार हुआ. हाल ही में पशुपालन विभाग की जमीन को भी चयनित किया गया था, लेकिन उसमें भी अड़चन पड़ गई है. ऐसे में बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटका पड़ा है. चुनाव के वक्त भी बस स्टैंड का मुद्दा उठाया जाता है.

ददाहू बस स्टैंड पर लोग

लोगों का ये भी कहना है कि जब इस बस स्टैंड का निर्माण किया गया था तब यहां बहुत कम ही बसें आती थी, लेकिन वर्तमान में यहां रोजाना 50 से अधिक बसों का आवागमन होता है. पर्यटक भी भारी मात्रा में यहां पहुंचते हैं. बस स्टैंड में बैठने तक की सुविधा नहीं है और जाम यहां आम हो गया है. इस वजह से सड़क हादसे भी बढ़े हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां नए बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान पर बोले वीरभद्र, सभी दलों में सबसे गैरजिम्मेदार प्रधान हैं सत्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details