बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोरोना संक्रमित शख्स की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया है. शख्स गांव भदसी के रहने वाले हैं. यहां स्थानीय ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका फूलों के साथ स्वागत किया. साथ ही तालियां बजाकर उनका अभिनंदन भी किया.
गौरतलब है कि मुंबई में रह रहे जगदीश शर्मा (66) ट्रेन के जरिए अपनी परिवार के साथ बिलासपुर स्थित पैतृक गांव भदसी पहुंचे थे. इसके बाद उनका हेल्थ चेकअप कर जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा बिलासपुर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. यहां से उनका सैंपल आईजीएमसी शिमला टेस्ट के लिए भेजा गया था. परिवार के चार सदस्यों में से केवल जगदीश शर्मा की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें चांदपुर स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया था.
तबियत बिगड़ने पर जगदीश शर्मा को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी भेज दिया गया, जहां 10 दिनों तक आइसोलेट करने के बाद अब जगदीश शर्मा स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ग्रामीणों के इस स्वागत से भावुक हो उठे जगदीश शर्मा ने मुंबई से उनके गांव तक सकुशल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. साथ ही कोरोना की जंग से जीतने में योग की अहम भूमिका होने की बात भी कही.
जगदीश शर्मा के स्वस्थ होकर वापस गांव लौटने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके परिवार की कुशलता की कामना की. साथ ही 'बीमारी से डरो बीमार से नहीं' को अपनाते हुए घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात भी कही.
बता दें कि जिला बिलासपुर में अब तक 20 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12 एक्टिव केस है. 8 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.