हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

कौल सिंह पर CM जयराम का तंज, बोले- सीएम बनने के लिए आपने मुंडवा दी थी मूछें फिर भी हुए विफल - कौल सिंह को नसीहत

द्रंग विधानसभा के कुन्नू पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि अगर आप अच्छा नहीं बोल सकते तो आपको बुरा भी नहीं बोलना चाहिए.

cm jairam in drang mandi

By

Published : Apr 21, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 7:04 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के गढ़ द्रंग में उन पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि कौल सिंह खुद सीएम बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने अपनी मूछें तक मुंडवा दी थीं. सीएम द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कुन्नू में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.

जनसभा में कौल सिंह का जिक्र करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि गत दिनों कौल सिंह पत्रकावार्ता में बोल रहे थे कि सीएम ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कौल सिंह को नसीहत दी है कि यदि वे अच्छा नहीं बोल सकते हैं तो उन्हें बुरा भी नहीं बोलना चाहिए. सीएम जयराम ने कहा कि अब तक के इतिहास में हिमाचल का सीएम बिना मूछों वाला ही था. इसीलिए कौल सिंह ने भी मूछें मुंडवा दी थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. अब भाजपा ने मंडी का सीएम दिया है तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए.

cm jairam in drang mandi

गौर रहे कि कौल सिंह ठाकुर इन दिनों आश्रय शर्मा के पक्ष में प्रचार को जुटे हुए हैं और जनसभाओं में मंडी और हिमाचल के लिए कुछ नया न होने पर सवाल उठा रहे हैं. वे द्रंग में नमक खान, रेल समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर चुके हैं.

बता दें कि कौल सिंह द्रंग विधानसभा से 8 बार विधायक रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें भाजपा के जवाहर ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा है. उनके क्षेत्र में आकर ही सीएम की इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है. कौल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम जयराम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाया था. हालांकि उन्होंने मंडी का सीएम बनने पर स्वागत किया था, लेकिन मंडी के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट न लाने पर खूब तंज कसे थे.

Last Updated : Apr 21, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details