मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के गढ़ द्रंग में उन पर चुटकी ली है. सीएम ने कहा कि कौल सिंह खुद सीएम बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने अपनी मूछें तक मुंडवा दी थीं. सीएम द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कुन्नू में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
जनसभा में कौल सिंह का जिक्र करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि गत दिनों कौल सिंह पत्रकावार्ता में बोल रहे थे कि सीएम ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कौल सिंह को नसीहत दी है कि यदि वे अच्छा नहीं बोल सकते हैं तो उन्हें बुरा भी नहीं बोलना चाहिए. सीएम जयराम ने कहा कि अब तक के इतिहास में हिमाचल का सीएम बिना मूछों वाला ही था. इसीलिए कौल सिंह ने भी मूछें मुंडवा दी थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. अब भाजपा ने मंडी का सीएम दिया है तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए.