कांगड़ा: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा पर तीखा हमला किया है. सीएम ने कहा कि राजनीति में वे हमेशा जुगाड़ से रहे हैं. सीएम ने कहा कि वे इन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन आनन्द शर्मा देश और प्रदेश में चुनाव लड़ कर देखें.
सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा पहले इस बात का जवाब दें कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी क्यों मांगनी पड़ी. आनन्द शर्मा जमीनी नेता नहीं है इसलिए उन्हें नहीं पता कि जमीन पर क्या हो रहा है. उन्होंने कभी जमीन पर रह कर कभी लड़ाई नहीं लड़ी और जब वे चुनाव लड़ेंगे तब उनकी बातों को सुन सकते हैं.