हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

CM जयराम ने आनंद शर्मा को कहा जुगाड़ू नेता, चुनाव लड़ने की दी नसीहत - जवाली विधानसभा

लोकसभा चुनाव के चलते नेताओं के एक दूसरे पर बयानबाजी आम बात हो गई है. वहीं, अब सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें जुगाड़ू नेता कहा है.

cm jairam ans anand sharma (file)

By

Published : Apr 24, 2019, 4:51 PM IST

कांगड़ा: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा पर तीखा हमला किया है. सीएम ने कहा कि राजनीति में वे हमेशा जुगाड़ से रहे हैं. सीएम ने कहा कि वे इन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन आनन्द शर्मा देश और प्रदेश में चुनाव लड़ कर देखें.

भाजपा नेताओं के साथ सीएम जयराम.

सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा पहले इस बात का जवाब दें कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी क्यों मांगनी पड़ी. आनन्द शर्मा जमीनी नेता नहीं है इसलिए उन्हें नहीं पता कि जमीन पर क्या हो रहा है. उन्होंने कभी जमीन पर रह कर कभी लड़ाई नहीं लड़ी और जब वे चुनाव लड़ेंगे तब उनकी बातों को सुन सकते हैं.

भाजपा नेताओं के साथ सीएम जयराम.

सीएम ने कहा कि आनंद शर्मा बिना चुनाव लड़े मंत्री बने हैं इसलिए उन्हें नहीं पता कि लोग क्या चाहते हैं. चुनाव के सवाल पर सीएम ने कहा कि भाजपा बहुमत हासिल करेगी. गौरतलब है कि सीएम जयराम जवाली विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. इस दौरान आनद शर्मा पर किये एक सवाल पर उन्होंने ये टिप्पणी की है.

ये भी पढ़ें : मंडी सीट से रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन, CM जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details