चंबा: जिला चंबा में बड़े व्यापारियों और दुकानदारों को राहत देने के बाद अब प्रशासन छोटे कारोबारियों को भी राहत देने जा रहा है. लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने व्यवसायियों को दुकानें खोलने की अनुमति देकर राहत दी है.
वहीं, अब चंबा तहबाजारियों के लिए दुकानें लगाने का स्थान चिन्हित करने के लिए नगर परिषद चंबा ईओ एवं तहसीलदार रोशनलाल ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर परिषद चंबा ईओ एवं तहसीलदार रोशनलाल को लोगों ने कई तरह के सुझाव भी दिए. बहरहाल, अब नगर परिषद चंबा और नगर परिषद की कार्यकारिणी ही इस दिशा में आगामी कदम बढ़ाएंगे.
इस अवसर पर ईओ एवं तहसीलदार चंबा रोशनलाल ने बताया जिला प्रशासन के आदेश व मार्गदर्शन पर चंबा मुख्यालय में तह-बाजारियों के रोजगार की व्यवस्था के लिए सर्वे के जरिए जगह का चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खुले स्थल का चयन कर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर तह-बाजार के लिए जगह का चयन किया जाएगा. सामान्य दिनों में तह-बाजार में अधिक भीड़ होती है, लेकिन वर्तमान हालातों के तहत अब लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करके ही खरीददारी कर सकेंगे. इस दिशा में अगले दो दिनों तक स्थान चयनित कर तह-बाजारियों को स्थान आवंटित कर दिए जाएंगे.