हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

तह-बाजारियों को जल्द मिलेगी राहत, दुकानें लगाने के लिए जल्द स्थान होगा चिन्हित - Curfew relaxation

लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने व्यवसायियों को दुकानें खोलने की अनुमति देकर राहत दी है. वहीं, लघु व्यवसाय में तह बाजार व्यवसायियों को भी कार्य करने का अवसर देने के उद्देश्य से नगर परिषद चंबा ईओ एवं तहसीलदार रोशनलाल ने मुख्यालय का निरीक्षण किया.

फोटो
फोटो

By

Published : May 23, 2020, 11:33 AM IST

चंबा: जिला चंबा में बड़े व्यापारियों और दुकानदारों को राहत देने के बाद अब प्रशासन छोटे कारोबारियों को भी राहत देने जा रहा है. लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने व्यवसायियों को दुकानें खोलने की अनुमति देकर राहत दी है.

वहीं, अब चंबा तहबाजारियों के लिए दुकानें लगाने का स्थान चिन्हित करने के लिए नगर परिषद चंबा ईओ एवं तहसीलदार रोशनलाल ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर परिषद चंबा ईओ एवं तहसीलदार रोशनलाल को लोगों ने कई तरह के सुझाव भी दिए. बहरहाल, अब नगर परिषद चंबा और नगर परिषद की कार्यकारिणी ही इस दिशा में आगामी कदम बढ़ाएंगे.

इस अवसर पर ईओ एवं तहसीलदार चंबा रोशनलाल ने बताया जिला प्रशासन के आदेश व मार्गदर्शन पर चंबा मुख्यालय में तह-बाजारियों के रोजगार की व्यवस्था के लिए सर्वे के जरिए जगह का चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खुले स्थल का चयन कर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर तह-बाजार के लिए जगह का चयन किया जाएगा. सामान्य दिनों में तह-बाजार में अधिक भीड़ होती है, लेकिन वर्तमान हालातों के तहत अब लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करके ही खरीददारी कर सकेंगे. इस दिशा में अगले दो दिनों तक स्थान चयनित कर तह-बाजारियों को स्थान आवंटित कर दिए जाएंगे.

बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते दुकानें और अन्य व्यापारिक गतिविधियों को बंद रखने के बाद अब धीरे-धीरे जिला प्रशासन ने इस दिशा में ध्यान देना शुरू कर दिया है.

इसके तहत सबसे पहले दुकानदारों को कर्फ्यू में रियायत देते हुए 3 घंटे का समय दिया गया था. इसके बाद प्रशासन ने इस कर्फ्यू ढील की अवधि को 5 घंटे किया. वहीं, वर्तमान समय में शहर के दुकानदार और चिन्हित किए गए दुकानदार सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक अपनी दुकानें खुली रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चंबा कांग्रेस कमेटी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, सेनिटाइजर व मास्क देकर जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details