हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

चिट्टा तस्करों का पीछा कर रहे SHO हुए जख्मी, पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे शातिर - भोरंज थाना एसएसओ

हमीरपुर में पुलिस ने पांच युवकों से चिट्टा बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान एसएसओ भोरंज कटीली तारों से घायल हो गए. लेकिन उन्होंने युवकों का पीछा नहीं छोड़ा और कुछ ही दूरी पर आरोपियों को पकड़ लिया.

concept photo

By

Published : Apr 26, 2019, 11:37 PM IST

हमीरपुर: जिला में लगातार सिंथेटिक ड्रग्स चिट्टे पर पुलिस का वार जारी है. वहीं, भोरंज थाना पुलिस ने जाहू क्षेत्र में पांच युवकों से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में भोरंज थाना एसएसओ घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार सुपर हाईवे ऊना से कलखर पर गुरुवार देर रात भोरंज थाना पुलिस ने एसएचओ कुलवंत सिंह की अगुवाई में नाका लगाया था. इसी नाके के दौरान सुलगवान से जाहू की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी को रोकते ही कार में सवार 500 युवक कार को मोड़ कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए.

हमीरपुर डीएसपी हितेश लखनपाल

पुलिस टीम ने एसएचओ की अगुवाई में आरोपियों का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर कार में सवार 3 लोगों को तो पकड़ लिया गया, लेकिन दो आरोपी यहां भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. दोनों आरोपी गेहूं के खेतों में बेसहारा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए लगाई गई कंटीली तार को पार करके बिलासपुर जिला की सीमा में दाखिल हो गए.

हमीरपुर डीएसपी हितेश लखनपाल

हमीरपुर डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि इसके बाद भी पुलिस ने युवकों का पीछा नहीं छोड़ा और इस कार्रवाई के दौरान एसएसओ भोरंज कटीली तारों से घायल हो गए. लेकिन उन्होंने युवकों का पीछा नहीं छोड़ा और कुछ ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी पांच युवकों के कब्जे से 6.71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों की पहचान करतार सिंह अनिल कुमार सुनील कुमार निवासी भांबला पंचायत, राजेंद्र निवासी जाहू और अनिल कुमार निवासी जाहू कलां के रूप में हुई है. बता दें कि पुलिस ने दूसरी बार इस क्षेत्र में चिट्टा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें - नेता जी साथ में-कानून बस किताब में, अनुराग के काफिले में उड़ी नियमों की धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details