मंडी:मंडी मेंजहरीली शराब से मौत मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP mandi on liquor case) ने अवैध शराब का धंधा करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जिले में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर, इस काले कारोबार को बंद किया जाना चाहिए. वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.
मंडी में जहरीली शराब मामले में एबीवीपी ने पुलिस पर उठाए सवाल, कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग - Illegal alcohol sale in Salapad
मंडी में जहरीली शराब से मौत मामले में एबीवीपी ने अवैध शराब का (ABVP mandi on liquor case) धंधा करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. इसी कड़ी में एबीवीपी ने वीरवार को मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. इस मामले में एबीवीपी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.
![मंडी में जहरीली शराब मामले में एबीवीपी ने पुलिस पर उठाए सवाल, कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:39:05:1642676945-hp-mnd-03-abvp-on-liquor-case-avb-hp10010-20012022154851-2001f-1642673931-665.jpg)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सुंदरनगर के सलापड़ में घटित (Death due to illegal liquor Mandi) यह घटना बहुत ही निंदनीय है. छात्र संगठन का कहना है कि इस घटना के पीछे कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिल रही है, जिस कारण 7 लोगों की मौत हो गई हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौरव अत्री ने कहा कि जिन ढाबों में यह अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, उन्हें बंद किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष व शीघ्र जांच करें.
बता दें कि मंडी जिला के सलापड़ (Illegal alcohol sale in Salapad) में अवैध शराब (Mandi Poisonous liquor case) पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में मौसम ने ली करवट: 24 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम