मंडी/शिमला: तमिलनाडु के तंजावुर में 17 वर्षीय छात्रा लावण्या आत्महत्या मामला (Tamil Nadu school girl suicide case) तूल पकड़ता जा रहा है. लावण्या की मौत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र हो गई है. सोमवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंडी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर (ABVP mandi protest Thanjavur suicide case) मिशनरी स्कूलों द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर एबीवीपी ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा गया और तमिलनाडु में हुई इस घटना की जांच की मांग उठाने की अपील की गई.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि तमिलनाडु के तंजावुर में 17 वर्षीय छात्रा लावण्या को मिशनरी स्कूल में धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य किया जाता है और जब छात्रा मना करती है, तो स्कूल प्रशासन द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. जिससे छात्रा ने मजबूर होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक गौरव अत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस तरह की घटना की घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तमिलनाडु में हुई इस घटना की जांच की मांग उठाए.