हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

नाहन में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस, सिरमौर में एक्टिव मामले हुए 154 - गोबिंदगढ़ मोहल्ला

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में शुक्रवार रात सात नए कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. जिला उपायुक्त आरके परूथी ने मामलों की पुष्टि की है.

नाहन में कोरोना के सात मामले
नाहन में कोरोना के सात मामले

By

Published : Jul 24, 2020, 11:01 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला में एक्टिव केस की संख्या 154 पहुंच गई है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक सात नए पॉजीटिव आए मामलों में से एक युवक की उम्र 18 वर्ष और एक व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष है. इसी तरह पांच युवतियां व महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 22 से 56 वर्ष के बीच हैं. इन सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला में अब कुल 154 एक्टिव मामले हैं.

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना का हॉटस्पॉट बने शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से देर रात फिर सात नए कोरोना पाॅजीटिव के मामले सामने आए है. शुक्रवार को भेजे गए 320 सैंपलों में से 100 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, जबकि सात की रिपोर्ट पॉजीटिव और 213 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात से जिला में अगले दो दिनों तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. फैसले के तहत सोमवार सुबह नौ बजे तक शहर पूरी तरह से सील रहेगा.

ये भी पढ़ें: 2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details