सोलन: प्रदेश के सभी जिलों में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोलन में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को सोलन के बीबीएन क्षेत्र में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने मामलों की पुष्टि की है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र से 15 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे, जिनमें से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मामले सारा टैक्सटाइल कंपनी के संक्रमित कर्मचारियों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के हैं. उन्होंने बताया कि अब इन कोरोना पॉजिटव आने वाले सात लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी और जल्द ही उन लोगों के भी कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे.
सोलन जिला से मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के लिए 342 व्यक्तियों के सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए हैं. सीएमओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 342 सैंपल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 75, नागरिक अस्पताल बद्दी से 81, इएसआई काठा से 48, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 82, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 30, नागरिक अस्पताल अर्की से 16 और इएसआई परवाणू से 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.