नाहन:जिला सिरमौर में रविवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं. नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से दो फॉलोअप मामलों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं, सिरमौर के लिए राहत की खबर ये है कि आज जिला के 15 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
जिला मुख्यालय नाहन में रविवार शाम कोरोना पॉजिटिव के नए मामलों के साथ-साथ राहत की खबर भी आई है. आज जहां गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन से 10 माह की बच्ची सहित 6 नए मामले सामने आए हैं, वहीं जिला सिरमौर में 15 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है. इसके अलावा 2 फाॅलोअप सैंपल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पाई गई है.
रविवार शाम करीब आठ बजे जिला प्रशासन ने इस बाबत विस्तार से जानकारी साझा की. प्रशासन के अनुसार रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 328 सैंपल (311 नए व 17 फॉलोअप) जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 150 नए सैंपल और 15 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि छह नए सैंपल और दो फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 137 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है और 18 सैंपल इनकनक्यूसिव रहे.