सोलन:जिला में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के सभी नए मामले बीबीएन क्षेत्र में सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने नए मामलों की पुष्टि की है.
डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि 25 नए मामलों में 42 साल का युवक करुवाना से, 25 साल का युवक और 4 प्राइमरी कॉन्टेक्ट करुवाना बद्दी से आए हैं, जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल है. उन्होंने बताया कि बीते रविवार को जो मामले सामने आए थे, उनके सीधे संपर्क में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, 10 लोग इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन थे जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बाहरी राज्यों से लौटे दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मामले जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र के हैं, इनमें से अधिकतर मामले क्वारंटाइन थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग अब कोविड अस्पताल शिफ्ट कर रहा है.
सारा कपड़ा उद्योग के 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
सीएमओ ने बताया कि 25 मामलों में से 11 मामले सारा कपड़ा उद्योग के हैं, जो कि पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि इसी के साथ सोलन का एक व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव आया है, लेकिन ये मामला सोलन में नहीं गिना जाएगा.