हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / briefs

हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, सोनीपत व दिल्ली से लौटे लोग पाए गए पॉजिटिव - corona update

हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और सोनीपत बताई जा रही है.

डिजाइन फोटो.
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 23, 2020, 11:05 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब संक्रमित लोगों की संख्या 288 हो गई है, जबकि हमीरपुर में कोरोना के एक्टिव केस 12 हैं. वहीं, तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिला में 273 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने बताया कि सोनीपत से लौटे 33 वर्षीय भोरंज निवासी युवक और दिल्ली से लौटे 66 वर्षीय सुजानपुर निवासी बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भोरंज निवासी युवक को होम क्वॉरंटाइन में रखा गया था, जबकि सुजानपुर निवासी बुजुर्ग को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन दोनों संक्रमित लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

बता दें कि जिला में बेशक कोरोना की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन इक्का-दुक्का मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जबकि कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या जिला में लगातार तेजी से बढ़ रही है जो कि जिला के लिए राहत की बात है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1834 पहुंच चुका है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 671 है और 1136 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details