दिल्ली: अब जबकि हिमाचल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है और पार्टी सरकार बनाने पर मंथन कर रही है, फिर भी हाईकमान कुछ सशंकित लग रहा है. उसकी आशंका यूं ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी का ट्रैक-रिकार्ड देखकर वह अत्यधिक सतर्क है. छोटे मगर भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य हिमाचल में कांग्रेस के लिए यह जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस जीत ने मोदी के एक उस बड़े नारे को विफल कर दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस-मुक्त भारत बनाने का सपना देखा था.
हिमाचल के नतीजों को समझने से पहले कुछ पूर्व की राजनैतिक घटनाओं पर नजर डाल लेनी चाहिए. खासकर वहां के चुनावी इतिहास पर. हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है और यहां 1985 के बाद से कोई सरकार अपना कार्यकाल दोहरा नहीं पाई है. इसका ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि दिल्ली में बैठे राजनेता इसका मिजाज पढ़ने में चूक करते रहे हैं, दूसरे यह भी कि इस राज्य ने हमेशा उपेक्षा का दंश झेला है. इंडस्ट्री की कमी और बेरोजगारी से जूझ रहे इस राज्य को केंद्र से जिस मदद की उम्मीद थी, वह डबल इंजन की सरकार में पूरी नहीं हुई.
पिछले चुनाव में भाजपा ने 44 सीटें जीती थीं. हालांकि, उसके सबसे बड़े नेता माने जा रहे प्रेम कुमार धूमल खुद हार गए थे. धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर इस समय मोदी के करीबी लोगों में से एक हैं और इस चुनाव में नड्डा के साथ भाजपा की बागडोर संभाले हुए थे. निश्चित रूप से उनका एक बड़ा असर था फिर भी अपने इलाके में भाजपा को नहीं जिता सके. खुद नड्डा के क्षेत्र बिलासपुर में बीजेपी उम्मीदवार महज 276 वोट से चुनाव जीत पाय. पार्टी जब भी इसकी समीक्षा करेगी तो इन बातों को जरूर नजर में रखेगी और दोनों बड़े नेताओं की साख पर असर तो पड़ेगा ही.
इस जीत के साथ ही कांग्रेस के दो नेताओं का कद निश्चित रूप से बढ़ेगा, जिन्होंने इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राज्य के बड़े नेता रहे वीरभद्र सिंह के निधन के बाद प्रतिभा सिंह के प्रति लोगों में सहानुभूति थी, जिसका लाभ कांग्रेस को मिला. साथ ही प्रियंका गांधी की लोकप्रियता भी वहां साफ दिखी. चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की रैलियों में उमड़ी भीड़ कांग्रेस की सबसे बड़ी उम्मीद थी. इस बार केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रियंका गांधी ने ही प्रचार का मोर्चा संभाले रखा.
इस पहाड़ी राज्य को 1952 से ही देखें तो पता चलता है कि अधिकांश समय कांग्रेस ने शासन किया है. 1998 में सबसे रोचक रिजल्ट आया था. भाजपा और कांग्रेस 31-31 सीटों पर जीती थी और यह चुनावी मैच टाई हो गया था. लेकिन कांग्रेस से अलग होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की बनाई पार्टी ने अपने 5 विधायकों का समर्थन धूमल को देकर हिमाचल में कमल खिला दिया था. ऐसे मौकों पर उसका मैनेजमेंट अक्सर कारगर रहता है और मोदी के शासन में इसमें और सुधार आया है. यही कारण है कि कांग्रेस को अपने जीते हुए प्रत्याशियों पर अधिक नजर रखनी पड़ रही है.