यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्र ने Video जारी कर मांगी मदद - यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्र
रोहतक: यूक्रेन के सूमी (Russia Ukraine War) में रोहतक के विजय नगर का छात्र भी फंसा है. उसके साथ कई अन्य छात्र भी हैं, लेकिन इंडियन एंबेसी से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. एडवाइजरी तो जारी कर दी गई है लेकिन निकलने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. ऐसे में इस छात्र ने सोशल मीडिया के जरिए इंडियन गवर्नमेंट से गुहार लगाई है. विजय नगर का मोहित कई अन्य भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन के सूमी में फंसा हुआ है. मोहित ने सोशल मीडिया के जरिए जारी संदेश में बताया है कि सूमी के रेलवे स्टेशन ने बाहर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है. स्टेशन से मोहित समेत अन्य छात्र वापस लोकल बस के जरिए लौट रहे हैं. मोहित के मुताबिक रूसी सैनिकों से ये सुनने को मिल रहा है कि कीव का ऐसा बुरा हाल करेंगे कि जो सपने में भी नहीं सोचा होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को गंभीर प्रयास कर सभी छात्रों को यूक्रेन से निकालने के प्रबंध करने चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST