हरियाणा में अनोखा घर: यहां दिलों का नहीं, राज्यों का है बंटवारा - हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर अनोखा घर
रेवाड़ी: अक्सर आपने छोटी-छोटी बातों पर घर में बंटवारे की दीवार खींची देखी या सुनी होगी, लेकिन एक घर के 2 राज्यों में बंटे होने का किस्सा शायद ही कहीं सुना होगा. एक ऐसा घर जिसका एक दरवाजा तो हरियाणा में खुलता है और दूसरा दरवाजा राजस्थान में खुलता है. एक तरफ से राशन-पानी पानी मिलता है तो दूसरी तरफ से घर में उजाला होता है. इतना ही नहीं इस घर (Unique house in Haryana) में रह रहे लोग दोनों राज्यों की राजनीति में बराबर सक्रीय हैं. हरियाणा राजस्थान के बॉर्डर पर ये अनोखा घर (Unique house at Haryana Rajshtan Border) बना है. जिसका आधा हिस्सा हरियाणा में है और आधा हिस्सा राजस्थान में है. इस घर में 2 राज्यों की राजनीति की बिसात भी बिछी ही है. परिवार में चाचा हरियाणा से पूर्व पार्षद हैं. चाचा कृष्ण दायमा हरियाणा के धारुहेड़ा में वार्ड नंबर 3 से दो बार पार्षद रह चुके हैं. जबकि भतीजा हवासिंह राजस्थान की भिवाड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 से लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST