चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल: अलग-अलग वेशभूषाओं में नजर आए सैलानी, फेस्टिवल में लगाए चार चांद - haryana news in hindi
शुक्रवार से चंडीगढ़ में 50वां रोज फेस्टिवल (Rose Festival Chandigarh) शुरू हो चुका है. फरवरी 2020 के बाद इस साल रोज फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि पहले कोरोना की वजह से इसका महज संकेतिक आयोजन ही किया गया था. रोज फेस्टिवल देखने के लिए चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी सैलानी आते हैं. इस फेस्टिवल में गुलाबों की करीब 1,600 किस्में प्रदर्शित की जाती है. इस साल भी रोज फेस्टिवल का आयोजन काफी धूमधाम से किया जा रहा है. फेस्टिवल का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया. फेस्टिवल में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत (Rose Festival function Chandigarh) किए जा रहे हैं और बहुत से कलाकार अलग-अलग वेशभूषा में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. हमने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की राजस्थान के जयपुर से आए भक्ति ने मशहूर धारावाहिक चंद्रकांता के किरदार क्रूर सिंह जैसी वेशभूषा बनाई हुए, इसके अलावा एक व्यक्ति अलादीन के जिन जैसी वेशभूषा में था और की कई अन्य व्यक्ति अलग-अलग वेशभूषा में थे. जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे थे. इस दौरान कई राज्यों से आने वाले सैलानियों ने बताया कि रोज फेस्टिवल बेहद शानदार आयोजन है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST