'अग्निपथ' पर बवाल: महेंद्रगढ़ के नारनौल में पुलिस ने भांजी लाठी, 23 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार - अग्निपथ योजना ताजा समाचार
नारनौल: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (agneepath scheme) को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. हरियाणा के भी कई जिलों में प्रदर्शन हो रहा है. महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर में भी युवाओं ने केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन (agneepath scheme protest in narnaul) किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 23 छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. महेंद्रगढ़ के अलावा गुरुवार को पलवल जिले में भी युवाओं ने बवाल काटा था. पथराव के बाद युवाओं ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर हवाई फायर का भी सहारा लेना पड़ा था. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया और पथराव किया है. हरियाणा के गृह विभाग की तरफ से पलवल जिले के साथ-साथ फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए हैं.