Protest Against Agnipath Scheme: रोहतक में युवाओं का पैदल मार्च, सोमवार को करेंगे दिल्ली कूच - रोहतक में युवाओं का पैदल मार्च
रोहतक: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी है. रविवार को हिसार, भिवानी समेत अन्य क्षेत्रों से पैदल मार्च करते हुए युवा रोहतक (youth foot march in rohtak) पहुंचे. युवाओं ने अपने हाथ में योजना के विरोध में बैनर ले रखे थे. यहां पहुंचे युवाओं का आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने खुला समर्थन किया. मानसरोवर पार्क में हुई सभा के दौरान युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ अपनी बात रखी. युवाओं का कहना है कि ये पैदल मार्च दिल्ली में जंतर-मंतर पर जाकर संपन्न होगा. जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुलाकात कर प्रयास किया जाएगा.