दिल्ली पैरलल नहर में बाइक के साथ युवक का जानलेवा स्टंट, देखें खतरनाक वीडियो - पानीपत नहर पर युवक का बाइक स्टंट
पानीपत: दिल्ली पैरलल नहर (panipat delhi parallel canal) में बाइक से युवक के स्टंट (youth bike stunt in panipat) का वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक बाइक पर सवार होकर नहर में छलांग लगाता दिखाई दे रहा है. नहर में गिरने के बाद युवक कुछ देर के लिए दिखाई नहीं देता. पानी में ऊपर आने के बाद युवक जश्न मनाता दिखाई दे रहा है. पास ही खड़े कुछ दूसरों युवकों ने इस पूरी घटना को मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. बाइक पर स्टंट करने वाला युवक पानीपत के मोर माजरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. गनीमत रही कि स्टंट के बाद युवक को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी. युवक और बाइक दोनों को नहर से निकाल लिया गया.
Last Updated : Jun 30, 2022, 10:20 PM IST