ससुराल पक्ष ने घर में घुसकर दामाद और उसके परिजनों को पीटा, वीडियो वायरल - फतेहाबाद में युवक की पिटाई
फतेहाबाद: बुधवार को फतेहाबाद में वीडियो वायरल हुआ. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर दामाद और उसके माता-पिता के साथ मारपीट (youth beaten up in fatehabad) की. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मारपीट में युवक के पिता के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. योग नगर निवासी रामचंद्र ने बताया कि बीते दिनों उसकी पत्नी अपने पौते को दवाई दिलाने के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाने लगी. जिसपर बहू ने अपनी सास को रोक दिया और कहा कि घर का काम कौन करेगा. रामचंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी ने कहा कि पौता बीमार है, दवाई जरूरी है. तो इसी पर रूठ कर बहू ऊपर कमरे में चली गई और कहने लगी अपने भाइयों को बुलाएगी. रामचंद्र का आरोप है कि इसके बाद उसके घर से चार-पांच लोग आए और उनके साथ मापीट की.