पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, वायरल हुआ वीडियो - सिरसा में अनोखा विरोध प्रदर्शन
सिरसा के बेगू रोड स्थित ग्रेवाल बस्ती में आ रहे गंदे पानी को लेकर पब्लिक हेल्थ को बार-बार एल्टीमेटम देने केेबावजूद समस्या के निदान न होने पर आज एक व्यक्ति पेड़ पर चढ गया. प्रदर्शनकारी व्यक्ति ने 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर अनोखे ढंग से विरोध जाहिर किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. दरअसल ग्रेवाल बस्ती में पेयजल की समस्या की काफी दिनो से बनी हुई है. यहां पिछले कई दिनों से पीने का पानी गंदा आ रहा है. लोगों ने बार-बार पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों से गुहार लगाई मगर कोई हल नहीं निकला. शहर के एक युवक सोनू शर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया था. समय अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को सोनू शर्मा पेड पर चढ़ गया. रोष जाहिर करने का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल प्रशासन ने आश्वासन देकर युवक को पेड़ से नीचे उतार लिया है.