हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा: एक ऐसा स्कूल जहां कोई छात्र नहीं, दीवारों को पढ़ाने रोज आते हैं 2 टीचर!

By

Published : Jul 17, 2019, 6:29 PM IST

भारत में एक ऐसा भी स्कूल है, जहां कोई छात्र नहीं है. स्कूल में साफ सुथरे कमरे हैं, कमरों में रोशनदान भी है और कमरों के दीवारों के लिए दो पढ़े-लिखे गुरू भी हैं. यहां मिड-डे-मील की व्यवस्था भी है और बकायदा कुक भी रखा गया है और यहां के परिणाम से सरकार भी बेहद खुश है. यमुनानगर जिले में एक ऐसा स्कूल है जहां एक भी विद्यार्थी पढ़ने नहीं आता है, लेकिन पढ़ाने के लिए रोज दो शिक्षक आते हैं. टाइम पर आते हैं, हाजरी लगाते हैं. कक्षा में जाते हैं, मगर पढ़ने कोई भी नहीं आता. हम बात कर रहे हैं यमुनानगर के नौगवां गांव के विद्यालय की. राजकीय प्राथमिक पाठशाला मगामा जागीर खान जगाधरी जिला यमुनानगर में मौजूद अध्यापक सोनू देशवाल ने बताया कि यह पांचवीं तक का स्कूल है. लेकिन यहां एक भी बच्चा नहीं है. एक बच्चा पहले था जिसका 134A के तहत एडमिशन हो गया था. बच्चे के एडमिशन की जानकारी किसी दूसरे स्कूल में उसकी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details