सैनिक स्कूल में लड़कियों को दाखिला मिलने ने महिलाएं खुश, बोलीं- अब लगा कि बदलाव हुआ है
रेवाड़ी: महिलाओं को लेकर देश में सोच बदल रही है. महिलाओं को वो हर अधिकार दिया जा रहा है जिसकी वो दशकों से हकदार थीं. अब महिलाओं की हर क्षेत्र में भूमिका निर्धारित की जा रही है. ऐसे में अब सेना में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सैनिक स्कूल के इतिहास में देश में यह पहली बार है जब सैनिक स्कूल के दरवाजे छात्राओं के लिए खोले गए हैं. सेना के इस सराहनीय को कदम पर ईटीवी भारत ने प्रदेश की महिलाओं और समाजसेवियों से उनकी प्रतिक्रिया ली, और ये जानने की कोशिश की कि इस बदलाव को वो इस तरह देखते हैं. भारतीय सेना की इस पहल का महिलाओं ने स्वागत करते हुए कहा है कि अब महिला सशक्तिकरण पर काम होने लगा है आज उन्हें यह एहसास हो गया है. सैनिक स्कूल में महिलाओं को दाखिला देने की पहल करने से अब उनके सपनों को उड़ान मिलेगी.