पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में 300 से ज्यादा इंडस्ट्री, लेकिन सड़कें बनी तालाब - panipat news
इंडस्ट्रियल एरिया पानीपत, हरियाणा सरकार को करोड़ों रुपयों का टैक्स देता है, लेकिन यहां का ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है. यहां की सड़कें बिना बारिश के ही तलाब बन गई हैं. जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है. सड़कों पर 3-3 फुट पानी भर जाता है. जिसके कारण वहानों को निकलने में असुविधा होती है. आए दिन वाहन पानी में फंस कर खराब हो जाते हैं.