सिरसा में पानी को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, समझाने पहुंची पुलिस तो भिड़ गए लोग - सिरसा में पीने के पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन
हरियाणा के सिरसा जिले में शिव चौक के साथ लगते इलाकों में पिछले एक महीने से पानी नहीं आ रहा. बार-बार अधिकारियों को कहने के बावजूद समस्या दूर नहीं हुई. इससे आक्रोशित आज लोगों ने शिव चौक पर जाम लगा दिया. खाली मटके फोडकर नारेबाजी की गई. हालात को अनयिंत्रित होता देख सिटी पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ बनवारीलाल स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगोंं को समझाने में जुट गए. लोगों में आक्रोश इतना था कि वे पुलिस से भी भिड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी.