हरियाणा पुलिस के कमांडो ने जमकर लगाए ठुमके, रातों-रात होने लगा वीडियो वायरल - वायरल वीडियो
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के एक कमांडो का रातों रात वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो वायरल होने की वजह है इस कमांडो की शानदार परफॉर्मेंस. दरअसल यमुनागर में हुए राहगीरी डे पर इस कमांडो ने 'तेरी आख्यां का यो काजल' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए थे. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया था. अब इस वीडियो को पुलिस महकमे में भी जम कर शेयर किया जा रहा है तो आईपीएस पंकज नैन ने भी वीडियो को ट्वीट कर पुलिस विभाग के इस कमांडो के टेलेंट को खूब सराहा.
Last Updated : Jun 11, 2019, 8:49 PM IST