यूरिया के लिए किसानों का करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, खरीद केंद्रों के बाहर लगानी पड़ रही लाइनें - urea shortage In haryana
नवंबर माह में डीएपी के लिए लाइनों में लगे किसान अब यूरिया के लिए खरीद केंद्रों के बाहर कतारों में लग गए (urea shortage In fatehabad) हैं. हालात ये हैं कि जिन किसानों को यूरिया मिल भी रही है वह भी मोटे दानों वाली है. इसे किसान लेने को राजी नहीं है. स्थानीय शिवालय मार्केट स्थित इफको केंद्र पर आज यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनेें देखने को मिली.