अज्ञात व्यक्ति ने 4 मोटरसाइकिलों में लगाई आग, पंचकूला के आशियाना कांप्लेक्स का है मामला - Panchkula local news
पंचकूला सेक्टर 20 स्थित आशियाना कांप्लेक्स में (Ashiana Complex Panchkula) देर रात चार मोटरसाइकिलों में आग लगाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते चारों मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए. आशियाना कांप्लेक्स निवासी मनदीप ने सेक्टर 20 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शनिवार रात करीब 2:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने (Unknown People Set Fire To The 4 Bikes) घर के बाहर खड़े चार मोटरसाइकल में आग लगा दी. आग की सूचना लगते ही अफरा-तफरी का माहौल मच गया और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग को नहीं बुझा सके. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है.