हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सिरसा में सड़क हादसा: आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत - सिरसा में दो बाइकों की टक्कर

By

Published : Apr 28, 2022, 3:57 PM IST

सिरसा: कागदाना गांव के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर (two bikes collision in kagdana village) हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान लखवीर सिंह और मनोज के रूप में हुई है. मृतकों में एक फौज में नौकरी करता था. वहीं कागदाना चौकी प्रभारी रमित ने बताया कि देर रात दो बाइक के बीच टक्कर हुई है. एक बाइक स्पलेंडर थी, जबकि दूसरी बाइक बुलेट. कागदाना गांव से निकलते ही रोड पर नीलगाय आ गई. जिनको बचाने के चक्कर में दोनों बाइक अपस में भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत (two youth died in sirsa) हो गई. दोनों बाइक के पीछे एक-एक अन्य युवक भी बैठे थे. जिन्हें गंभीर चोट गाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details