भाखड़ा नहर में डूबी मिली कार, दो की मौत, देखें वीडियो
सिरसा: वीरवार को डबवाली की भाखड़ा मेन ब्रांच नहर में स्विफ्ट कार डूबी (car submerged in Dabwali Bhakra canal in sirsa) मिली. नहर में कार डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सैर पर गए ग्रामीणों जब कार को नहर में डूबे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दो शवों को बाहर निकाला. एक शव कार में फंसा था तो दूसरा शव कार के बाहर पानी में था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया. खबर है कि डबवाली के मौजगढ़ गांव लोग रोजाना की भांति भाखड़ा नहर (dabwali bhakra main branch canal) के पास सैर के लिए गए थे. तभी ग्रामीणों ने नहर में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार पड़ी देखी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गौताखोरों की मदद से दो शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान जसविंद्र सिंह और परविंद्र शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कार नहर में कैसे गिरी. या फिर युवकों की मौत कैसे हुई.