कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर की मौत - खानपुर गांव शाहबाद
कुरुक्षेत्र: खानपुर गांव शाहबाद के पास ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौके पर मौत (road accident in kurukshetra) हो गई. राहुल नाम के व्यक्ति ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. राहुल ने पुलिस को बताया कि ट्रक ड्राइवर साइड में अपने वाहन को खड़ा कर उसी के अंदर बैठा था. तभी दूसरे वाहन ने उसे साइड मार दी. जिसकी वजह से ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक सवार ड्राइवर की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.