अपराध 2019 हरियाणा: इन रक्तरंजित कारनामों ने दहलाया पूरा हिरयाणा! - पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
चंडीगढ़: लूट, हत्या, दुष्कर्म और फिरौती जैसी वारदातों ने साल 2019 में पूरे प्रदेश में दहशत फैलाई है. वहीं हरियाणा पुलिस ने भी कई बड़े अपराधों से पर्दाफाश किया और गुनाहगारों को सजा दिलाई है, लेकिन कुछ घटनाएं और केस ऐसे भी थे, जो ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि देशभर में सुर्खियां बनकर सामने आए. प्रदेश से कई ऐसे क्राइम केस भी सामने आए जिन्होंने पूरे देश को गुस्से से भर दिया या फिर ऐसे केस जिनका ताल्लुक बड़े और रसूखदार लोगों से था. हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2019 के कुछ ऐसे ही हाई प्रोफाइल मामलों के बारे में..