फतेहाबाद में चोरी, शटर तोड़कर चोरों ने दुकान से नकदी की पार - Fatehabad Crime News
फतेहाबाद : माजरा रोड (Majra Road Fatehabad) स्थिति एक किराने की दुकान में देर रात शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह होते ही जब चोरी की सूचना पड़ोसियों ने दुकान मालिक को दी तो दुकान मालिक फौरन दुकान में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दुकान के मालिक गुलशन ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे वाले गेट का शटर तोड़कर चोरी के इरादे से दुकान में दाखिल हुए (theft in fatehabad) थे. साथ ही उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान का शटर ही तोड़ा है बाकी दुकान का कोई सामान चोरी नहीं किया है लेकिन कुछ नकद रखे थे जिसे चोर लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार उनकी दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी है. दुकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.