हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

करनाल में आप पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, सुशील गुप्ता ने कुरुक्षेत्र रैली का दिया न्योता - हरियाणा सरकार पर सुशील गुप्ता

By

Published : May 9, 2022, 3:55 PM IST

करनाल: आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र में 29 मई को रैली (aam aadmi party rally in kurukshetra) करेगी. इस रैली को कायाब बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. रैली में प्रदेशभर के लोगों को न्योता देने के लिए प्रदेश भर में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा रहे हैं. इसी के तहत करनाल में भी आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन (aam aadmi party workers convention in karnal) किया. इस सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की. इस दौरान उन्होंने करनाल में पकड़े गए 4 संदिग्ध आतंकियों पर प्रतिक्रिया दी. सुशील गुप्ता ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म और स्थान नहीं होता. पंजाब सरकार, हरियाणा सरकार और भारत सरकार को इनपर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. तजिंदर पाल बग्गा के मामले पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार गुंडों को सरंक्षण देती है. तजिंदर पाल बग्गा हिस्ट्री शीटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details